लखनऊ, 26 अगस्त 2025 – भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एएनएएक्स यूपीटी20 (ANAX UPT20) powered by Vishwa Samudra के 19वें मुकाबले में मंगलवार को कानपुर सुपरस्टार्स ने काशी रूद्राज को 128 रनों से हराकर सीज़न की दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज़ आदर्श सिंह, जिन्होंने ताबड़तोड़ शतक जमाया, और गेंदबाज़ शुभम मिश्रा, जिन्होंने पांच विकेट चटकाए।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कानपुर सुपरस्टार्स ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 198 रन बनाए। जवाब में काशी रूद्राज की पूरी टीम महज़ 70 रन पर ढेर हो गई।
आदर्श का यादगार तूफ़ान
आदर्श सिंह ने एक ऐसी पारी खेली जिसे देखने वाले लंबे समय तक नहीं भूलेंगे। पिछले ही मुकाबले में काशी के खिलाफ शतक जड़ने वाले आदर्श ने साबित कर दिया कि वह कोई संयोग नहीं था।
टीम के दो शुरुआती विकेट गिरने के बाद आदर्श ने मोर्चा संभाला। शुरू में विकेट धीमा था और रन बनाने में कठिनाई हो रही थी। 10 ओवर में स्कोर मात्र 54/2 था। लेकिन 13वें ओवर तक 85/3 पर संघर्ष कर रही टीम को आदर्श ने अंत के सात ओवरों में रनों की झड़ी लगाकर मजबूत स्थिति में पहुँचा दिया।
उन्होंने 51 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और अंत तक नाबाद 113 रन (55 गेंद, 12 छक्के, कई चौके) बनाकर लौटे। खास बात यह रही कि अपनी पारी के आख़िरी 19 गेंदों में ही उन्होंने 10 छक्के उड़ाए। अंतिम तीन ओवरों में टीम ने 69 रन जोड़े – 23 रन 18वें, 27 रन 19वें और 29 रन 20वें ओवर से आए।
आदर्श और फ़ैज़ अहमद के बीच चौथे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी हुई, जिसमें फ़ैज़ का योगदान केवल 22 रन रहा।
रूद्राज की कमजोरी उजागर
लक्ष्य का पीछा करते हुए काशी रूद्राज की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान करण शर्मा पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। उसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। 7वें ओवर तक स्कोर 27/4 हो चुका था।
हालात बिगड़ने के बाद टीम संभल ही नहीं सकी। शुभम मिश्रा ने कहर बरपाते हुए मात्र 3 ओवर में 5 विकेट झटके और काशी की टीम 15 ओवर में 70 पर सिमट गई।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड
कानपुर सुपरस्टार्स – 198/3 (20 ओवर) : आदर्श सिंह 113* (55 गेंद), समीर रिज़वी 29; सुनील कुमार 1/26, कार्तिक यादव 1/29
काशी रूद्राज – 70 (15 ओवर) : यशोवर्धन सिंह 24, उवैस अहमद 3; शुभम मिश्रा 5/6, अंकुर शर्मा 2/23
परिणाम: कानपुर सुपरस्टार्स 128 रन से जीते।
मैन ऑफ द मैच: आदर्श सिंह





























