लखनऊ, 28 अगस्त 2025। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एएनएएक्स यूपीटी20 (ANAX UPT20 Powered by Vishwa Samudra) के 22वें मैच में कानपुर सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ फाल्कन्स को आठ विकेट से हराया और अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
कानपुर के कप्तान समीर रिज़वी ने एक बार फिर अपनी तूफ़ानी बल्लेबाज़ी का जलवा दिखाया। उन्हें जीवनदान देने की भारी कीमत फाल्कन्स को चुकानी पड़ी। रिज़वी ने महज़ 17 गेंदों में 64 रन ठोक डाले, जिनमें 9 छक्के और 1 चौका शामिल थे। उनके इस आक्रामक अंदाज़ ने मैच को रोमांचक मोड़ से एकतरफ़ा बना दिया।
लखनऊ की पारी: अच्छी शुरुआत के बाद गिरा रफ्तार
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ फाल्कन्स ने पावरप्ले में जोरदार शुरुआत की और शुरुआती छह ओवरों में 59 रन बना डाले। आराध्या यादव (59 रन, 44 गेंद) और मो. सैफ़ (43 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़ते हुए ठोस नींव रखी।
लेकिन कानपुर के स्पिनर शुभम मिश्रा और दमनदीप सिंह ने लखनऊ की गति पर लगाम कस दी। मिश्रा ने शुरुआती महंगे ओवर के बाद शानदार वापसी करते हुए अगले तीन ओवरों में सिर्फ 16 रन दिए, जबकि दमनदीप ने सैफ़ को स्टंपिंग करवा कर बड़ी साझेदारी तोड़ी और कुल 29 रन देकर अपने चार ओवर पूरे किए।
पावरप्ले के बाद अगले चार ओवरों में लखनऊ ने केवल 15 रन बनाए। इसके बाद भले ही कुछ तेज़ रन आए, मगर आराध्या के आउट होते ही पारी बिखर गई। आख़िरकार लखनऊ 20 ओवर में 162/8 पर सिमट गया।
कानपुर की पारी: रिज़वी ने दिखाया कहर
लक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर की शुरुआत संभली हुई रही। दीपक राजपूत और शौर्य सिंह ने पहली विकेट के लिए 49 रन जोड़े। इस दौरान लखनऊ के फ़ील्डरों ने आसान कैच टपकाए। कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने राजपूत (कैच) और शौर्य (कैच) को आउट कर वापसी कराई, लेकिन तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी।
इसके बाद आए समीर रिज़वी को भी जीवनदान मिला और उन्होंने इसका पूरा फ़ायदा उठाया। 13वें ओवर में जब टीम को अभी 71 रन चाहिए थे, तभी रिज़वी ने गियर बदल दिया।
- 13वें ओवर में विप्रज निगम की गेंदों पर दो छक्के
- 14वें में करण चौधरी पर लगातार तीन छक्के
- 15वें में अक्षु बाजवा पर तीन और छक्के
सिर्फ कुछ ही मिनटों में रिज़वी ने मैच का पासा पलट दिया और 15.4 ओवर में कानपुर ने 163/2 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
संक्षिप्त स्कोर
- लखनऊ फाल्कन्स – 162/8, 20 ओवर (आराध्या यादव 59, मो. सैफ़ 43; राहुल शर्मा 2/43, दमनदीप सिंह 1/29)
- कानपुर सुपरस्टार्स – 163/2, 15.4 ओवर (समीर रिज़वी 76*, शौर्य सिंह 36*; विप्रज निगम 1/26)
परिणाम: कानपुर सुपरस्टार्स 8 विकेट से विजयी
मैन ऑफ द मैच: समीर रिज़वी



























