लखनऊ, 28 अगस्त: शिवम मावी के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन ने काशी रुद्रास को 2025 एएनएएक्स यूपीटी20 (विवश्व समुद्र द्वारा प्रायोजित) के 23वें मैच में नोएडा किंग्स पर 14 रन से जीत दिलाई। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मावी ने पहले बल्ले से धुआंधार 28 रन बनाए और फिर गेंद से चार विकेट झटककर मैच का रुख पूरी तरह अपनी टीम के पक्ष में कर दिया।
टॉस जीतकर काशी के कप्तान करण शर्मा ने पहले बल्लेबाज़ी चुनी। टीम की शुरुआत धीमी रही और शुरुआती विकेट गिरने के बाद रन गति पर लगाम कस गई। पावरप्ले में टीम ने 51 रन बनाए लेकिन मध्य ओवरों में रन निकलना मुश्किल हो गया। सक्ष्म राय ने 31 और उवैस अहमद ने 21 रन बनाए, मगर नोएडा के कर्ण शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में केवल 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए और काशी की बल्लेबाज़ी को रोक दिया। 15वें ओवर तक काशी का स्कोर 97 पर 4 था और टीम संकट में दिख रही थी। तभी शिवम मावी मैदान पर आए और उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी शुरू कर दी। महज़ 11 गेंदों में 28 रन बनाकर उन्होंने पारी की तस्वीर बदल दी। शुभम चौबे ने भी 26 रन की नाबाद पारी खेली और दोनों ने मिलकर आख़िरी तीन ओवरों में 47 रन जोड़ते हुए टीम को 168/6 तक पहुँचाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए नोएडा किंग्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही। पहले ही ओवर में सुनील कुमार ने मेडन डाला और फिर शिवम मावी ने लगातार आक्रमण करते हुए बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजना शुरू कर दिया। उन्होंने इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट शिवम चौधरी को 20 रन पर आउट किया और अगले ही ओवर में अनिवेश चौधरी, रवि सिंह और मोहम्मद अमान को पवेलियन भेजकर नोएडा की कमर तोड़ दी। एक समय उनका स्कोर 41 पर 4 विकेट हो चुका था और रन बनाना बेहद मुश्किल हो गया।
हालाँकि प्रंशात वीर और कर्ण शर्मा ने सातवें विकेट के लिए 87 रन जोड़कर टीम को उम्मीद दी। प्रंशात ने 52 और कर्ण ने 34 रन बनाए, लेकिन लगातार बढ़ते रनरेट के दबाव में टीम 20 ओवर में 154 रन ही बना सकी। काशी की ओर से मावी ने 4 विकेट झटके जबकि कार्तिक यादव ने 1 विकेट लिया और सुनील तथा शिवा सिंह ने कसी हुई गेंदबाज़ी कर विरोधी बल्लेबाज़ों को बांधकर रखा।
इस जीत से काशी रुद्रास ने अंकतालिका में 14 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पक्का कर लिया और वे इस सीज़न की प्लेऑफ़ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गए। वहीं, नोएडा किंग्स आठ मैचों से छह अंक लेकर सबसे निचले पायदान पर बने हुए हैं और उनके लिए टूर्नामेंट का सफर और कठिन हो गया है।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
काशी रुद्रास 168/6 (20 ओवर) – सक्ष्म राय 31, शिवम मावी 28; कर्ण शर्मा 2/19, प्रंशात वीर 2/35
नोएडा किंग्स 154/6 (20 ओवर) – प्रंशात वीर 52, कर्ण शर्मा 34; शिवम मावी 4/39, कार्तिक यादव 1/14
मैन ऑफ द मैच: शिवम मावी (काशी रुद्रास)




































