लखनऊ, 29 अगस्त 2025। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एएनएएक्स यूपीटी20 powered by Vishwa Samudra के 24वें मुकाबले में गोर गोरखपुर लायंस ने मेरठ मैवरिक्स को सात विकेट से हराकर अंकतालिका में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली।
मेरठ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 190 रन बनाए थे, लेकिन जवाब में गोरखपुर ने इस लक्ष्य को 19.2 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की जीत के नायक रहे निशांत कुशवाहा, जिन्होंने शानदार 92 रनों की पारी खेली।
गोरखपुर की पारी – कुशवाहा का जलवा
191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गोरखपुर के ओपनर शुरुआत में सतर्क दिखे लेकिन चौथे ओवर से ही रनगति तेज कर दी। भास्कर भारद्वाज और कुशवाहा ने विजय कुमार के ओवर में चौके-छक्कों की झड़ी लगाई और पावरप्ले में टीम का स्कोर बिना नुकसान के 57 रन तक पहुँचा दिया।
भास्कर 24 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उसके बाद कप्तान अक्षदीप नाथ ने कुशवाहा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की। कुशवाहा ने 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और लगातार चौके-छक्कों से मेरठ के गेंदबाज़ों पर दबाव बनाए रखा। उन्होंने 12 चौके और तीन छक्के जड़े।
नाथ (44 रन) भले ही थोड़े धीमे खेले, लेकिन उन्होंने एक छोर थामे रखा जिससे कुशवाहा खुलकर रन बना सके। 18वें ओवर में कार्तिक त्यागी ने कुशवाहा को 92 रन पर पवेलियन भेजा, लेकिन तब तक जीत लगभग तय हो चुकी थी।
मेरठ की पारी – आख़िरी ओवरों में धमाका
इससे पहले टॉस जीतकर मेरठ के कप्तान ऋिंकू सिंह ने बल्लेबाजी का फ़ैसला किया। हालांकि पारी की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन मध्य के ओवरों में टीम रन बनाने के लिए जूझती रही। स्वस्तिक चिकारा (42) और माधव कौशिक (32) ने योगदान दिया लेकिन लगातार विकेट गिरते रहे।
कप्तान ऋिंकू सिंह भी तेज शुरुआत के बाद 17 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में आखिरी तीन ओवरों में ऋतिक वत्स (नाबाद 44) और दिव्यांश राजपूत (नाबाद 27) ने मात्र 19 गेंदों पर 62 रन जोड़कर टीम का स्कोर 190 तक पहुँचाया। वत्स ने पाँच छक्के जड़े जबकि राजपूत ने तीन चौके-छक्के लगाए।
गेंदबाज़ी प्रदर्शन
गोरखपुर की ओर से विशाल निषाद ने सबसे किफायती गेंदबाज़ी की और 4 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट लिए। प्रिंस यादव ने भी 4 ओवर में मात्र 17 रन दिए और एक विकेट लिया।
नतीजा और सम्मान
अंततः मेरठ का 190 रन का स्कोर गोरखपुर के बल्लेबाज़ों के सामने कम साबित हुआ। गोरखपुर ने 19.2 ओवर में 191 रन बनाकर मुकाबला सात विकेट से जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार निशांत कुशवाहा को उनकी 92 रन की यादगार पारी के लिए दिया गया।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
- मेरठ मैवरिक्स: 190/5, 20 ओवर (ऋतिक वत्स 44*, स्वस्तिक चिकारा 42; विशाल निषाद 2/33, प्रिंस यादव 1/17)
- गोर गोरखपुर लायंस: 191/3, 19.2 ओवर (निशांत कुशवाहा 92, अक्षदीप नाथ 44; कार्तिक त्यागी 2/42, यश गर्ग 1/52)
- परिणाम: गोर गोरखपुर लायंस सात विकेट से विजयी
- मैन ऑफ द मैच: निशांत कुशवाहा

































