आगरा खबर :-यमुना के किनारे पर्यटन मंत्री ने लिया सभी से जायजा, DM को मिला आदेश .
1 min read
यमुना किनारे सन् 2021 में हरिद्वार कुंभ से पहले अर्द्धकुंभ का आयोजन होना है। करीब 20 मिनट नौकाविहार करते हुए केशीघाट से पर्यटन राज्यमंत्री की नाव देवराह बाबा घाट पहुंची।

इस दौरान पर्यटन राज्यमंत्री ने यमुना में गिर रहे खुले नाले देखे तो तत्काल डीएम से नाले टेप करवाने के आदेश दिए। अगले साल प्रस्तावित अर्धकुंभ मेला स्थल का निरीक्षण करने के साथ अधिकारियों को मेले की व्यवस्थाओं में कोई कोर-कसर बाकी न छोड़ने के आदेश दिए।
धर्मार्थ कार्य एवं पर्यटन राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी मंगलवार को वृंदावन पहुंचे। यहां कुंभमेला क्षेत्र का निरीक्षण करने आए तिवारी केशीघाट पहुंचे.
loading...