April 19, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

दीपिका की फिल्म ‘छपाक’ को मिला ‘U’ सर्टिफिकेट

1 min read

मेघना गुलजार की फिल्म ‘छपाक’ को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने बिना किसी बदलाव या काटछांट के ‘यू’ सर्टिफिकेट दे दिया है। फिल्म ‘छपाक’ तेजाब हमले की शिकार लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है और आगामी 10 जनवरी को दर्शकों के सामने आएगी। इस फिल्म में मालती का मुख्य किरदार दीपिका पादुकोण निभा रही हैं।

मेघना कहती हैं कि ‘छपाक’ जैसी फिल्मों को इनकी कहानी की वजह से  ‘यू’ सर्टिफिकेट मिलना थोड़ा मुश्किल होता है। सेंसर बोर्ड द्वारा प्रमाणित होने के बाद अब सभी इसे देख सकेंगे। यह हमारे लिए हौसला अफजाई जैसा है।  ‘छपाक’ में दीपिका पादुकोण के साथ विक्रांत मेसी भी नजर आएंगे। 

दीपिका पादुकोण इन दिनों अपकमिंग मूवी ‘छपाक’ के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में उन्हें जुहू में फिल्म को प्रमोट करते देखा गया। वहीं, अब दीपिका पादुकोण ने फिल्म के सेट पर के कुछ विडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.