आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह मछलियों की लूट मच गई। दरअसल मछलियों से भरी एक मैक्स गाड़ी ट्रॉला से टकरा गई जिससे सड़क पर मछलियां बिखर गईं। मछली उठाने के लिए स्थानीय नागरिक पहुंच गए। जान जोखिम में डालकर लोग सड़क के बीचोंबीच मछली बीनने लगे। घने कोहरे के चलते कई लोग दूसरे वाहनों से टकराने से भी बच गए।
घने कोहरे के चलते कई लोग दूसरे वाहनों से टकराने से भी बच गए। बता दें राजस्थान के जिला टोंक के बीसलपुर डैम से मछलियों के डिब्बों से भरी मैक्स गाड़ी बिहार के माझेपुर मछली फार्म पर जा रही थी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के फिरोजाबाद मैनपुरी बॉर्डर के 78 नंबर पर एक ट्रॉला से टकरा गई।
हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है। जिसकी वजह से गाड़ी चालक को धीमी गति से चल रहा ट्रॉला दिखाई नहीं दिया।
