Tajmahal: को देखने के लिए प्रतिदिन 30 से 35 हजार भारतीय और विदेशी सैलानी आते हैं। जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार ने बताया कि जिले में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। दो दिन बाद जुमा होने के कारण पुलिस को विशेष रूप से अलर्ट रहने को कहा गया है। लगातार गश्त की जा रही हैं। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट पर नमाजियों की सघन चेकिंग होगी। साथ ही सीसीटीवी से भी निगरानी की जाएगी। 15 अगस्त को लेकर एडवायजरी हमेशा की तरह आई है। सीआईएसएफ के जवान पूरी तरह से हर मोर्चे पर अलर्ट हैं।
