March 11, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

माही विज दोबारा बनना चाहती हैं मां , फैन्स से कहा- प्लीज पति को मनाएं, मैं बोर हो रही हूं:-

1 min read

माही विज और जय भानुशाली टीवी की क्यूट जोड़ी में से एक है। दोनों सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे के साथ मस्ती करते रहते हैं। अब हाल ही में माही ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि वह दोबारा मां बनना चाहती हैं और उन्होंने फैन्स से अपील की है कि वे जय तो इसके लिए मनाएं। माही ने लिखा, ‘दोस्तों प्लीज जय के अकाउंट पर जाइए और कमेंट सेक्शन में लिखिए कि मुझे दूसरा बेबी चाहिए। वह दूसरे बेबी के लिए मना कर रहे हैं। लेकिन मैं बोर हो रही हूं। मेरी बेटी तारा भी बड़ी हो गई है और वह अब मेरी बात नहीं सुनती।’

माही विज दोबारा मां बनना चाहती हैं, कहा, पति जय को समझाएं - Agniban

बता दें कि जय और माही पिछले साल अगस्त में पैरेंट्स बने थे। इसके अलावा वे अपने केयर टेकर के बच्चों की भी देखभाल करते हैं और उनकी परवरिश से लेकर उनके एजुकेशन का पूरा ध्यान रखते हैं।

हाल ही में हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अपने मां बनने के एक्सपीरियंस को लेकर बात की थी। माही ने कहा था, ‘जब बात तारा की आती है तो मैं काफी प्रोटेक्टिव हो जाती हूं। मैं चाहती हूं कि उसके कमरे में सब चीज सही तरीके से हो। मैं खुद उसकी बॉटल्स को धोती हूं। उसके कमरे का टेम्प्रेचर चेक करती रहती हूं। मैं 5 मिनिट भी आराम से बैठकर रिलैक्स नहीं करती क्योंकि मैं चाहती हूं कि वह हमेशा कम्फर्टेबल हो।

दोबारा मां बनना चाहती हैं माही विज, फैन्स से बोलीं- मैं बोर हो रही हूं,  प्लीज मेरे पति को मनाएं

जब जय ने कहा- मैं एक बेहतर पिता बनने की ट्रेनिंग ले रहा हूं

जय ने कहा, ‘सबसे पहले मैं उठता हूं, अपनी बेटी का चेहरा देखता हूं, उसके साथ कुछ वक्त बिताता हूं और फिर वर्कआउट करने के लिए चला जाता हूं। इसके बाद अन्य दोनों बच्चों को अपने साथ पढ़ने बिठाता हूं। मैं उन्हें पढ़ाता हूं और उनका होमवर्क पूरा करने में उनकी मदद करता हूं, इसके बाद हम मिलकर कार्टून देखते हैं। मैं वास्तव में एक बेहतर पिता बनने की ट्रेनिंग ले रहा हूं।’

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.