साल 2011 में तुषार ने फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ से कम बैक किया। इस फिल्म में उन्होंने छोटा सा रोल किया था। इस बीच ‘खाकी’, ‘शूट आउट एट वडाला’ जैसी सफल मल्टी स्टारर फिल्मों में भी तुषार के काम की तारीफ की गई। इसके बावजूद तुषार को हमेशा एक सोलो हिट की दरकार रही। ऐसा ना होने के चलते तुषार इंडस्ट्री में अपने पैर नहीं जमा पाए हैं। क्या कूल हैं हम जैसी एडल्ट फिल्में करने के बाद भी फैंस ने उन्हें कुछ खास पसंद नहीं किया है।
साल 2016 को तुषार सरोगेसी से बेटे लक्ष्य के पिता बने थे। पिता बनने की यह खबर फिल्म इंडस्ट्री में सबके लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं थी। पिता बनने के बाद तुषार अपनी लाइफ में बेहद खुश है। फिलहाल तुषार अपने बेटे के साथ ही बिजी हैं। वो हमेशा लक्ष्य के आस-पास रहते हैं और उसकी देखभाल करते हैं। अगले साल वह अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में गौरव नाम का किरदार निभाते नजर आएंगे।