कबीर बेदी- कबीर बेदी ने साल 2016 में मॉडल परवीन दोसांझ से 70 की उम्र में शादी की थी । ये कबीर की तीसरी शादी थी । इससे पहले कबीर ने प्रोतिमा बेदी और निक्की बेदी से शादी की थी ।
आमिर खान- आमिर खान ने 40 की उम्र में किरण राव से शादी कर ली थी । ये आमिर की दूसरी शादी थी । आमिर ने इससे पहले 1986 में रीना दत्ता से घर से भाग कर शादी की थी । दोनों का 2002 में तलाक हो गया था ।
रघु राम- रोडीज से मशहूर होने वाले एक्टर रघु राम ने पिछले साल 43 की उम्र में नताली डि लूसो से शादी की थी । ये रघु राम की दूसरी शादी थी । इससे पहले रघु ने साल 2006 में सुगंधा से शादी की थी । इनका 2018 में तलाक हो गया था ।