सोन्या आयोध्या की मेहँदी सेरेमनी में उनसे कहीं ज्यादा खूबसूरत नजर आईं एरिका
1 min readएरिका बेहद खुश नजर आई और सोन्या की हर रस्मों में एरिका ने खूब डांस भी किया. एक तस्वीर को देखकर साफ लग रहा है कि, एरिका फर्नांडिस ने सोन्या की शादी में राजस्थान की शाही जिंदगी का आनंद पूरे तरीके से लिया.
टीवी शो कसौटी ज़िंदगी की 2 में नजर आईं एरिका फर्नांडिस ने हाल ही में अपने ट्रेडिशनल लुक से सभी का दिल जीत लिया है. जी हाँ, हाल ही में एरिका फर्नांडिस अपनी कोस्टार और दोस्त सोन्या अयोध्या की शादी में पहुंची थीं .
एरिका का रॉयल अंदाज फैंस को खूब पसंद किया जो आप यहाँ देख सकते हैं. इस दौरान सोन्या की मेहंदी की रस्मों में एरिका फर्नांडिस ग्रीन कलर के आउटफिट में नजर आई और उन्होंने अपने इस स्टाइलिश लहंगे के साथ मांगटीका और हैवी इयररिंग्स कैरी किए हुए हैं जो साफ़ इन फोटोज में दिख रहे हैं.
loading...