भोपाल और इंदौर में आयोजित होगा आइफा अवॉर्ड समारोह-2020.
1 min readसमारोह में स्किल डेवलपमेंट के तहत साउंड, लाइट, फिल्म फोटोग्राफी, विजुअल इफेक्ट आदि विधाओं में प्रदेश की प्रतिभाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। यह आयोजन प्रदेश में फिल्मों और पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ रोजगार सृजन में भी मील का पत्थर साबित होगा। शर्मा ने कहा कि आईफा अवॉर्ड से महानायक अमिताभ बच्चन का जुड़ाव मध्य प्रदेश के लिए गौरव की बात है।
मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि आइफा अवॉर्ड समारोह का आयोजन होने से प्रदेश का नाम पूरे विश्व में होगा। समारोह का प्रसारण दुनिया के 90 देशों में होगा, जिस पर 700 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार-2020 (आइफा अवॉर्ड) भोपाल और इंदौर में आयोजित किया जाएगा। समारोह के आयोजन के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि आइफा अवॉर्ड के तहत हर साल भारतीय सिने जगत के पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं।