March 11, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

लखनऊः बस में लगी आग, कई यात्रियों ने खिड़की से कूद कर बचाई जान

1 min read

लखनऊ में विराजखंड से दुबग्गा जा रही सिटी बस में शुक्रवार शाम उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब बैटरी बॉक्स में शॉर्ट सर्किट से लीक हो रही सीएनजी ने आग पकड़ ली। गनीमत रही कि ड्राइवर राजबहादुर और कंडक्टर राहुल कुमार ने जान पर खेलकर यात्रियों को सुरक्षित उतारा। बस में कुल 25 यात्री सवार थे। आधे घंटे बाद दमकल ने आग बुझाई। बस करीब 80 फीसदी जल चुकी है।
दुबग्गा सिटी बस डिपो की रूट नंबर 43 की बस (यूपी 32 सीएन-6690) विराजखंड से दुबग्गा जा रही थी। टेढ़ी पुलिया के पास बस में कुछ यात्रियों को बैठाकर बस आगे ही बढ़ी थी कि बस के बैटरी बॉक्स से शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई। आग लगते ही रिंग रोड स्थित टेढ़ी पुलिया के राहगीरों और बस यात्रियों में हड़कंप मच गया।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.