March 29, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

टाटा नैक्सॉन EV में मिलेंगे कई कनेक्टेड फीचर्स जल्द ही लांच होगी SUV

1 min read

टाटा मोटर्स भारत में जल्द ही पूरी तरह इलैक्ट्रिक SUV टाटा नैक्सॉन EV लॉन्च करने वाली है जिसके साथ कंपनी की नई ज़ैडकनेक्ट एप्लिकेशन उपलब्ध कराई जाएगी.कंपनी का कहना है कि ये एप्लिकेशन 35 आधुनिक कनेक्टेड कार फीचर्स से लैस है जिसमें व्हीकल स्टैटिस्टिक्स, रिमोट ऐक्सेस के साथ कई सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर्स शामिल हैं. टाटा मोटर्स का दावा है कि ज़ैडकनेक्ट नैक्सॉन EV के ग्राहकों को बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव प्रदान करेगी और इसे आज के ज़माने के तकनीक पसंद करने वाले ग्राहकों के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है. ज़ैडकनेक्ट स्मार्टफोन के लिए मोबाइल एप्लिकेशन के रूप में काम करेगी जो टाटा नैक्सॉन EV के लॉन्च होते ही लाइव कर दी जाएगी.

इस ऐप को काफी सुरक्षित भी बनाया है जिसमें ज़ैडकनेक्ट ज़रूरत पड़ने पर टकराव की स्थिति, परेशानी और इमरजेंसी में एसओएस नोटिफिकेशन तुरंत भेजती है. अगर कार चोरी हो जाती है तो यूज़र रिमोट इमोबलाइज़ेशन सर्विस के ज़रिए डिटैक्टिव 24*7 कॉल सेंटर की सहायता ले सकते हैं. इसके अलावा ये ऐप ग्राहकों को कस्टम स्पीड तय करने, जिओ फेसिंग या टाइम फेंस लिमिट, इनके उल्लंघन पर स्मार्टफोन अलर्ट की सुविधा उपलब्ध कराती है. ये सिस्टम ड्राइवर के हावभाव मॉनिटर करता है जिसमें यात्रा के खत्म होने पर ज़ैडकनेक्ट ऐप ड्राइविंग स्कोर्डबोर्ड उपलब्ध कराती है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.