1.5 लाख तक की भरी छूट renalut duster के कई वैरिएंट्स पर
1 min readकॉम्पैक्ट SUV डस्टर के चुनिंदा वेरिएंट्स की कीमत में 1.5 लाख रुपए तक कटौती की है. कंपनी ने ये ऑफर्स 31 जनवरी तक सीमित किया है। जिसमें SUV के RxS डीजल वेरिएंट पर 70,000 रुपए की कटौती की गई है, 108 bhp वाले मॉडल पर 1.2 लाख रुपए का डिस्काउंट दिया गया है. रेनॉ डस्टर के 108 bhp AWD वर्ज़न पर 1.5 लाख रुपए का डिस्काउंट दिया गया है. इसके अलावा रेनॉ ने डस्टर के सभी डीजल वेरिएंट्स पर 50,000 रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है. निर्माता कंपनी रेनॉ डस्टर पर स्पेशल बेनिफिट भी दे रही है जिसमें 20,000 रुपए लॉयल्टी बोनस और 10,000 रुपए कॉर्पोरेट डिस्काउंट देने के साथ ब्याज दर को घटाकर 8.99% कर दिया है.
रीनॉल्ट डस्टर फेसलिफ्ट
2019 डस्टर फेसलिफ्ट में फुली ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलुमिनेटेड और कूल्ड ग्लवबॉक्स जैसे कई और फीचर्स दिए गए हैं. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो नई डस्टर में BNCAP फ्रंट, साइड और पैडिसिट्रयन क्रैश नॉर्म्स पर खरी उतरती है और यह नए सेफ्टी फीचर्स से लैस है. इन फीचर्स में ABS के साथ EBD, ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीटबेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सामान्य तौर पर उपलब्ध कराए गए हैं. कार के साथ विकप्ल के तौर पर रिवर्स पार्किंग कैमरा, इलैक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल-स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं. रेनॉ डस्टर अब भी सैगमेंट की पहली SUV है जिसे ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है .