March 29, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

शेयर बाजार / सेंसेक्स 200 अंक की बढ़त गंवाकर 135 प्वाइंट की गिरावट में आया, निफ्टी 12150 के नीचे फिसला

1 min read

मुंबई. शेयर बाजार पूरी बढ़त गंवाकर गिरावट में आ गया है। सेंसेक्स में 135 और निफ्टी में 40 अंक की गिरावट देखी जा रही है। इससे पहले सेंसेक्स 208 अंक चढ़कर 41,532.29 तक पहुंच गया। निफ्टी में 55 प्वाइंट की बढ़त दर्ज की गई। इसने 12,225.05 का उच्च स्तर छुआ। कारोबारियों के मुताबिक दूसरे एशियाई बाजारों से अच्छे संकेत मिलने की वजह से भारतीय बाजार में खरीदारी हो रही है।

एसबीआई के शेयर में 0.8% बढ़त

सेंसेक्स के 30 में से 20 और निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में तेजी आई। इन्फोसिस का शेयर 2% चढ़ा। टीसीएस में 1.4% बढ़त देखी गई। एचसीएल टेक 1.3% और रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 0.8% ऊपर आ गया। टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और एसबीआई में 0.6% से 0.8% तक तेजी दर्ज की गई।

हिंदुस्तान यूनीलीवर में 1.2% नुकसान

दूसरी ओर ओएनजीसी का शेयर 3.7% लुढ़क गया। पावर ग्रिड में 3.3% और एनटीपीसी में 3.1% गिरावट आ गई। हिंदुस्तान यूनीलीवर में 1.2% नुकसान देखा गया। कोटक बैंक और मारुति के शेयर 0.8-0.8 फीसदी नीचे आ गए। आईटीसी, हीरो मोटोकॉर्प और एक्सिस बैंक में 0.3% तक गिरावट दर्ज की गई।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.