December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

zomato ने खरीदा uber eats को 2500 करोड़ में

1 min read

नई दिल्ली: ऑनलाइन खाना डिलिवर करने वाली देश की प्रमुख कंपनी जोमैटो ने उबर ईट्स इंडिया में 90.1 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है. उबर ईट्स इंडिया ने ट्वीट कर बताया कि हमने 2017 में भारत में ऑनलाइन खाना डिलिवर करने के क्षेत्र में प्रवेश किया था. आज हमारी यात्रा मुकाम पर है. जोमैटो ने उबर ईट्स को खरीद लिया है और तत्काल प्रभाव से हम अब भारत में उपलब्ध नहीं होंगे. हम अपने उपयोगकर्ताओं को आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाए देते हैं

गुरुवार को करीब 2500 करोड़ रुपये के हुए करार के तहत अब उबर ईट्स इंडिया का इस कंपनी में मात्र 9.9 प्रतिशत ही हिस्सेदारी रहेगी.

उबर भारत में अपने कैब सर्विस को जारी रखेगा

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.