Tata Altroz Launch: लॉन्च हुई Tata Altroz, 5.29 लाख कीमत बुकिंग्स ओपन।
1 min readटाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz की लॉन्चिंग हो गई है. दिल्ली में इस कार की शुरुआती कीमत 5.29 लाख रुपये है. वहीं टॉप वेरियंट की कीमत 9.39 लाख रुपये है.
टाटा मोटर्स ने बीते साल 3 दिसंबर को Altroz को पेश किया था. इसके बाद जनवरी में Tata Altroz को सुरक्षा के लिहाज से 5 स्टार रेटिंग मिल गई. ये तमगा सुरक्षा रेटिंग देने वाली इकाई ग्लोबल एनसीएपी ने दी. इसका मतलब ये हुआ कि Altroz टाटा की दूसरी ऐसी कार है जो सबसे सुरक्षित है. इससे पहले नेक्सन को भी रेटिंग में फाइव स्टार मिले हैं. इस कार को टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया था.
Tata Altroz की प्री बुकिंग सिर्फ 21 हजार रुपये में हो रही
loading...