कोनसे तीन सदस्य करेंगे वाइल्ड कार्ड एंट्री बिग बॉस के घर
1 min readबिग बॉस खबरी ने इससे पहले जानकारी दी थी कि घर में 5 नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी और ये एंट्री बिल्कुल नई होगी. इस बार बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले कंटेस्टेंट के परिजन/ रिश्तेदार/ दोस्त होंगे. वह लोग घर में 3-4 दिन तक रहेंगे और बाद में बाहर हो जाएंगे. मतलब बिल्कुल नए अंदाज में इस बार घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी और एक तय सीमा में बाहर हो जाएंगे. बिग बॉस के घर में अब वाइल्ड कार्ड एंट्री भी होंगी. वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले कंटेस्टेंट की लिस्ट भी सामने आ गई है. मिस्टर खबरी के मुताबिक, बिग बॉस के घर में माहिरा शर्मा के भाई आकाश, शहनाज गिल के भाई शाहबाज गिल और आरती सिंह की भाभी कश्मीरा शाह एंट्री करेंगी. इसके अलावा अन्य घरवालों के परिजन भी बिग बॉस में एंट्री करेंगे
बिग बॉस का ये सीजन अपने अंतिम पड़ाव के बिल्कुल करीब है. अब कंटेस्टेंट के बीच शो जीतने को लेकर उत्सुकता भी बढ़ती जा रही है. इस बीच शो में अब एक नया ट्विस्ट आने वाला है. घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर ट्विस्ट बन हुआ है. रिपोर्ट्स की मानें तो घर में हिमांशी खुराना वाइल्ड कार्ड एंट्री कर सकती हैं. बिग बॉस के घर में असीम रियाज और हिमांशी खुराना की केमिस्ट्री सबको खूब पसंद आई थी. वीकेंड का वार में सलमान खान ने असीम रियाज को बताया कि हिमांशी खुराना का उनके बॉयफ्रेंड चाओ से ब्रेकअप भी हो गया है.