Street Dancer 3D Social Review: डांस के दीवानों ने वरुण-श्रद्धा की फिल्म को बताया एक ब्लॉकबस्टर .
1 min readनई दिल्ली, वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, प्रभु देवा और नोरा फतेही की मल्टी स्टारर फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3D’ आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। जैसा की आपको नाम से ही समझ आ रहा है, ये फिल्म एक डांस फिल्म है जिसमें वरुण और श्रद्धा एक डांसर का किरदार निभा रहे हैं। वरुण इंडिया से ताल्लुक़ रखते हैं जब्कि श्रद्धा कपूर को पाकिस्तानी दिखाया गया है।
इस फिल्म के निर्देशक रेमो डिसूज़ा हैं। रेमो की ये तीसरी डांसिंग फिल्म है, इससे पहले वो ‘ABCD (Any Body Can Dance) और ‘ABCD 2’ पर्दे पर ला चुके हैं। दोनों ही फिल्में पर्दे पर सफल रही थीं ऐसे में ‘स्ट्रीट डांसर 3D’ से भी लोग काफी उम्मीद लगा रहे हैं। वैसे आपको बता दें कि ‘ABCD 2’ में भी श्रद्धा कपूर और वरुण धवन ने ही लीड रोल निभाया था।
फिल्म को लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोग फिल्म को फ्लॉप बता रहे हैं तो कुछ ब्लॉकबस्टर। लोगों के कहना है कि जिन्हें डांस पसंद है उन्हें ये फिल्म काफी इम्प्रेस करेगी। लेकिन कहानी कमज़ोर है। कुल मिलाकर फिल्म को लेकर लोगों का मिलाजुला रिस्पॉन्स ही सामने आ रहा है।