नवजोतसिंह सिद्धू ने अर्चना को बोला “खा गयी मेरी कुर्सी” कपिल शर्मा के शो में।
1 min read‘द कपिल शर्मा शो’ में हंगामा की टीम फिल्म के प्रमोशन के लिए आती है, जिसमें शिल्पा शेट्टी, परेश रावल, मीजान जाफरी, आशुतोष राणा और कई बॉलीवुड कलाकार होते हैं. इसी बीच शो में बच्चा यादव नवजोत सिंह सिद्धू की एंट्री की बात करते हैं और तभी कपिल शर्मा सिद्धू का अवतार अपनाए आते हैं. शो में उन्हें ऐसे देख सब हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाते हैं.
कपिल शर्मा के शो ने टीवी की दुनिया में अलग ही धमाल मचा रखा है. इस शो ने दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ उनका खूब मनोरंजन भी किया है. लेकिन ‘द कपिल शर्मा शो’ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धु शो में एंट्री करते नजर आ रहे हैं. खास बात तो यह है कि वह शो में आते ही अर्चना पूरन सिंह पर निशाना साधते हैं और कहते हैं कि यह औरत मेरी कुर्सी खा गई. ‘द कपिल शर्मा शो’ के इस वीडियो ने सबको हैरान करके रख दिया है. लेकिन बता दें कि यह नवजोत सिंह सिद्धु कोई और नहीं, बल्कि खुद कपिल शर्मा हैं. . तभी कपिल शर्मा अर्चना पूरन सिंह पर निशाना साधते हुए शिल्पा शेट्टी से कहते हैं, “तुम अपने शो में छा गई, ये औरत मेरी कुर्सी खा गई.” इसके बाद बच्चा यादव सिद्धू बने कपिल से कहते हैं कि वह हद से आगे जा रहे हैं तभी उन्होंने पलटकर जवाब दिया, “मैं तो सरहद से भी आगे चला जाता हूं.” इसपर जवाब देते हुए सिद्धू ने कहा, “सिद्धू सरकार बनाएगा, मैं सरकार बनाऊंगा.” बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ टीआरपी की रेस में भी अक्सर आगे रहता है