गणतंत्र दिवस पर भारत ने नेपाल को दिया तोहफे
1 min read
vector two crossed indian and nepalese flags on silver sticks - symbol of india and federal democratic republic of nepal
भारत और नेपाल के रिश्ते हमेशा से अच्छे रहे हैं. इन संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए भारत ने गणतंत्र दिवस पर नेपाल को 30 एंबुलेंस और 6 बसें तोहफे में दी हैं. यह एंबुलेंस और बसें नेपाल के अलग-अलग अस्पतालों, ट्रस्ट और शैक्षणिक संस्थाओं को दी जाएंगी. भारत सरकार की इस पेशकश का नेपाल सरकार ने स्वागत किया है
रविवार को काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया. भारतीय राजदूत अजय कुमार ने वहां झंडारोहण किया. इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संदेश पढ़ा. भारतीय दूतावास की ओर से नेपाल को दिए गए तोहफे की जानकारी देते हुए बताया गया कि भारत और नेपाल के संबंधों को और मजबूत करने और सामाजिक उत्थान के नजरिए को देखते हुए भारत की ओर से नेपाल को 30 एंबुलेंस और 6 बसें भेंट स्वरूप दी जा रही हैं.
अभी तक केंद्र सरकार की ओर से नेपाल को अभी तक 782 एंबुलेंस और 154 बसें तोहफे में दी जा चुकी हैं. यह सभी वहां के 77 जिलों के अस्पतालों, ट्रस्ट और शैक्षणिक संस्थाओं को दी गई हैं