September 20, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

Maruti की सबसे सस्ती BS6 कार CNG वेरिएंट के साथ हुई लॉन्च

1 min read

Alto के BS6 मॉडल में S-CNG विकल्प शामिल कर दिया है। CNG पावर वाली ऑल्टो एक किलोग्राम में 31.59 किलोमीटर का माइलेज देगी। Maruti Suzuki ने नए BS6 उत्सर्जन मानदंड़ों के लागू होने से पहले ही अपनी ऑल्टो में नया SCNG विकल्प शामिल कर दिया है। मारुति सुजुकी अपनी एस-सीएनजी टेक्नोलॉजी के साथ ग्रीन कारों की सबसे विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। भारतीय बाजार में Alto BS6 LXi S-CNG वेरिएंट की कीमत 432,700 रुपये और Alto BS6 LXi (O) S-CNG की कीमत 436,300 रुपये रखी गई है।

Alto BS6 S-CNG को बेहतर परफॉर्मेंस, सुरक्षा, इंजन स्थायित्व, सुविधा और माइलेज देने के लिए बनाया गया है। मारुति सुजुकी के ग्रीन वाहनों का बड़ा पोर्टफोलियो पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हमें अपने ग्राहकों द्वारा एस-सीएनजी टेक्नोलॉजी की व्यापक स्वीकृति के साथ प्रोत्साहित किया जाता है।”

45 रुपये में चलेगी 31 km

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.