किआ सेल्टॉस 5 महीने में बिकीं 50 हजार कारें
1 min readकिआ मोटर्स ने भारत में किआ सेल्टॉस के साथ धमाकेदार एंट्री की थी। अब कंपनी ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। इस कार की 50,000 यूनिट अभी तक कंपनी सेल कर चुकी है। कंपनी ने सिर्फ 5 महीने में ही 50 हजार यूनिट्स सेल करने में कामयाबी हासिल की। कोरिया की कंपनी किआ मोटर्स ने भारत में यह कार अगस्त में लॉन्च की थी।
हाल ही में बढ़ी थी कार की कीमत
किआ सेल्टॉस को 9.69 लाख से 16.99 लाख रुपये कीमत में लॉन्च किया गया था। ही में कंपनी ने इस एसयूवी के दाम बढ़ा दिए हैं। सेल्टॉस की कीमत में 35 हजार रुपये तक का इजाफा हुआ है, जिसके बाद अब इसकी कीमत 9.89 लाख से 17.34 लाख रुपये हो गई। नई कीमत जनवरी से लागू हो गई है।
इन फीचर्स के साथ आती हैं किआ सेल्टॉस
किआ सेल्टॉस कनेक्टेड कार है। इसमें UVO Connect नाम का कनेक्टिविटी सिस्टम है। यूवीओ कनेक्ट सिस्टम में 5 कैटिगरी (नेविगेशन, सेफ्टी-सिक्यॉरिटी, वीइकल मैनेजमेंट, रिमोट कंट्रोल और कन्वीनियेंस) के तहत 37 फीचर्स दिए गए हैं। यह कनेक्ट सिस्टम आपको आर्टिफिशल इंटेलिजेंस आधारित वॉयस कमांड, स्टोलेन वीइकल ट्रैकिंग और इम्मोबिलाइजेशन, सेफ्टी अलर्ट, रिमोट इंजन स्टार्ट-स्टॉप और एयर प्यूरिफायर के लिए रिमोट कंट्रोल जैसी सुविधाएं देता है।