December 16, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

रेनॉने लॉन्च किया ट्राइबर MPV का BS6 मॉडल

1 min read

रेनॉ इंडिया ने BS6 इंजन वाली ट्राइबर मल्टी-सीटर लॉन्च की दी है जिसकी दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 4.99 लाख रुपए रखी गई है. इस सबकॉम्पैक्ट MPV के एंट्री-लेवल मॉडल RxE की कीमत में 4,000 रुपए का इज़ाफा हुआ है, वहीं ट्राइबर के महंगे मॉडल RxL से रेन्ज टॉप RxZ की कीमत में 25,000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि रेनॉ ट्राइबर RxZ की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 6.78 लाख रुपए है. रेनॉ इंडिया के लिए ट्राइबर बिक्री का एक बेहतर साधन बन गई है और इसे BS6 मानकों में ढालने की वजह से कार के दाम बढ़ाए गए हैं.

फिलहाल 1.0-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 72 bhp पावर और 96 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया है. कंपनी संभवतः 2020 के अंत तक ट्राइबर का 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड वर्ज़न और ज़्यादा बेहतर ड्राइविंग के लिए एएमटी वेरिएंट लॉन्च करेगी. रेनॉ ने ट्राइबर के साथ क्विड हैचबैक को भी हाल ही में BS6 मानकों वाला बनाया है और अनुमान है कि कंपनी अगले महीने डस्टर के BS6 मॉडल को पेश करेगी.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.