December 22, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

2020 हीरो प्लेज़र+ 110 FI BS6 स्कूटर भारत में लॉन्च

1 min read

हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपनी पहली BS6 मानकों वाली स्कूटर 2020 प्लेज़र+ 110 FI लॉन्च कर दी है. ये स्कूटर दो विकल्प – स्टील व्हीलस और अलॉय व्हील्स में उपलब्ध कराई गई है जिसकी दिल्ली एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 54,800 रुपए और 56,800 रुपए रखी गई है और कंपनी ने इसका डिस्पैच भी शुरू कर दिया है. हीरो ने पिछले साल से अपने वाहनों को BS4 से BS6 मानकों में बदलने का काम शुरू किया था और उस समय कंपनी ने BS6 मानकों वाली दो मोटरसाइकल HF डीलक्स और स्प्लैडर आईस्मार्ट लॉन्च की थीं

110cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजैक्शन के साथ एक्ससेन्स तकनीक से लैस है. ये इंजन 7000 rpm पर 8 bhp पावर और 5500 rpm पर 8.7 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. कंपनी का कहना है कि BS4 मॉडल के मुकाबले स्कूटर का नया BS6 मॉडल 10% ज़्यादा माइलेज और एक्सेलरेशन प्रदान करता है

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.