सैफ अली खान की फिल्म ‘जवानी जानेमन’ ने वीकेंड पर किया धमाल
1 min readसैफ अली खान, तब्बू और एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला की फिल्म ‘जवानी जानेमन’ को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 3 दिन हो चुके हैं. ‘जवानी जानेमन’ ने 3 दिनों में 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और वीकेंड पर भी फिल्म ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. ‘जवानी जानेमन’ के शुरुआती आंकड़ों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि फिल्म ने बीते दिन करीब 5 से 6 करोड़ रुपये की कमाई की होगी. ऐसे में फिल्म 3 दिनों में ही 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है.
सैफ अली खान, अलाया फर्नीचरवाला और तब्बू की फिल्म ‘जवानी जानेमन’ पहले दिन कुछ खास कमाई नहीं कर पाई थी. हालांकि, वीकेंड पर जवानी जानेमन ने अच्छा प्रदर्शन किया. कमाई से इतर फिल्म को समीक्षकों से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. कहानी के साथ-साथ इसके गाने भी लोगों ने काफी पसंद किये हैं. इस फिल्म में सैफ अली खान अपने फेमस गाने ओले ओले के रीमेक में भी नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में सैफ अली खान एक आशिकमिजाज व्यक्ति का रोल अदा करते दिखाई दे रहे हैं, जो अपनी जिंदगी को अकेले और मस्ती में जीना चाहता है.