Royal Enfield लाया Classic 500 का लिमिटेड एडिशन
1 min readरॉयल एनफील्ड अपने 500cc वाले इंजन का प्रॉडक्शन बंद कर रहा है। इसके चलते कंपनी की Classic 500, Bullet 500 और Thunderbird 500 बाइक्स अब बाजार में उपलब्ध नहीं होंगी। इसे यादगार बनाने के लिए कंपनी Classic 500 Tribute Black नाम से लिमिटेड एडिशन मॉडल लाई है। Royal Enfield की इस बाइक की बिक्री 10 फरवरी को दोपहर 2-5 बजे के बीच होगी। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है।
ये आखिरी 500cc वाली बाइक्स ड्यूल टोन पेंट शेड मैट-ग्लॉस ब्लैक कलर में आएंगी।
क्लासिक 500 में दिया गया 499cc का इंजन 27.2bhp का पावर और 41.3Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन बीएस4 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है।
रॉयल एनफील्ड ने साल 2008 में क्लासिक 500 मोटरसाइकल लॉन्च की थी। यह कंपनी की सबसे पॉप्युलर मोटरसाइकल्स में से एक है। हालांकि, लॉन्चिंग के बाद से इस इंजन को अपडेट नहीं किया गया है। अब अप्रैल से लागू हो रहे कड़े बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप इसे अपग्रेड करना कंपनी का लिए आसान नहीं है।
रॉयल एनफील्ड की 500cc वाली बाइक्स की बिक्री 31 मार्च को बंद हो जाएगी, क्योंकि उसके अगले दिन, यानी 1 अप्रैल से बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे।