December 12, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

मां को याद कर इमोशनल हुए अर्जुन कपूर, लिखा स्पेशल पोस्ट

1 min read

आज एक्टर अर्जुन कपूर की मां मोना कपूर का जन्मदिन है. मोना कपूर के निधन को तो कई साल हो चले हैं लेकिन उनकी यादें अर्जुन कपूर के दिल में आज भी ताजा है. अर्जुन ने कई मौकों पर इस बात का जिक्र किया है कि वो अपनी मां के कितने करीब थे, अब उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर इस बात को फिर बताया है.

अर्जुन ने लिखा मां के लिए इमोशनल पोस्ट

अर्जुन कपूर ने अपनी मां मोना कपूर की याद में एक खूबसूरत पोस्ट लिखा है. उनको बर्थडे विश करते हुए अर्जुन लिखते हैं- ‘हैपी बर्थडे मां लव यू. मैं उम्मीद करता हूं आप जहां भी होंगी खुश होंगी, मुस्कुरा रही होंगी. ये तस्वीर आपके आखिरी बर्थडे की है जब हम साथ थे. मुझे उम्मीद थी हम आगे भी साथ रहते लेकिन ऐसा हुआ नहीं. अगर मैं ये कहूं कि मैं आपको हमेशा याद करता रहता हूं तो ये गलत होगा लेकिन करता जरूर हूं. मैंने 25 साल की उम्र में आपको खो दिया था लेकिन मैं फिर भी स्ट्रॉन्ग रहा क्योंकि ये समाज हमसे ऐसी ही उम्मीद रखता है. लेकिन मैं फिर भी हर समय स्ट्रॉन्ग नहीं रह पाता हूं. मैं आज भी आपको अपनी  छोटी-छोटी परेशानियां बताकर परेशान करता हूं. आपको फिर से हैप्पी बर्थडे मॉम, काश हमने और समय साथ बिताया होता.’

कैंसर से पीड़ित थी अर्जुन की मां

याद दिला दें,अर्जुन कपूर की मां मोना कपूर का निधन साल 2012 में हुआ था. वो लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं. वो निर्देशक बोनी कपूर की पहली पत्नी थीं. बोनी कपूर ने बाद में एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ दूसरी शादी की थी.

अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर हाल ही में पीरियड ड्रामा पानीपत में नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन अर्जुन की अदाकारी काफी सराही गई थी

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.