अजय देवगन की ‘तान्हाजी’ ने 24वें दिन बनाया जबरदस्त रिकॉर्ड
1 min readअजय देवगन , काजोल , और सैफ अली खान की फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ ने चौथे हफ्ते में भी धमाल मचा रखा है. फिल्म लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथे हफ्ते में भी धमाकेदार कमाई कर रही है. वीकेंड के मौके पर भी तान्हाजी की कमाई में बढ़त देखने को मिली. इतना ही नहीं, अजय देवगन की फिल्म नई रिलीज हुई फिल्मों को भी बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर दे रही है.
फिल्म के शुरआती आंकड़ों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि ‘तान्हाजी’ ने 24वें यानी रविवार को 5 से 6 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है. इस हिसाब से फिल्म 24 दिनों में 243 करोड़ रुपये कमा सकती है.
अजय देवगन , सैफ अली खान और काजोल की फिल्म ‘तान्हाजी’ चौथे हफ्ते में धमाकेदार कमाई करते हुए 2019 की ‘कबीर सिंह’ को भी पीछे छोड़ चुकी है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक फिल्म अपने इस कलेक्शन से जल्द ही बाहूबली और उरी का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है.