मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, अर्पिता दूसरी बार मां बनने वाली हैं और ऐसे में पति आयुष शर्मा बेहद खुश हैं। सलमान अपने भांजे आहिल शर्मा (Ahil Sharma) के कितना करीब हैं ये तो सभी जानते हैं और ऐसे में अब वो एक बार फिर मामू बनने जा रहे हैं।
गौरतलब है कि अर्पिता और आयुष ने साल 2014 में एक दूसरे से शादी की थी। शादी के 2 साल बाद मार्च, 2016 में अर्पिता ने बेटे आहिल को जन्म दिया। अब शादी के 4 साल बाद अर्पिता अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने जा रही हैं। हालांकि अभी अर्पिता की सेकंड टाइम प्रेग्नेंसी की खबर कंफर्म नहीं हुई है।
सलमान खान को बच्चों से बेहद लगाव रहा है। उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स में वो अक्सर अपने भांजे और परिवार के छोटे सदस्यों के साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं।
सभी जानते हैं कि सलमान अपने भांजे आहिल से बेहद प्यार करते हैं। आहिल संग सलमान के वीडियो और तस्वीरें इस बात का सबूत हैं. अब अर्पिता के घर में एक और नन्हा मेहमान आने से यकीनन ही सलमान सुपर एक्साइटेड होंगे।
