यह घटना शनिवार सुबह तब घटी जब महिला अपने पति के साथ मंदिर गई थी। बाइक सवार बदमाशों द्वारा गोली मारने के दौरान महिला अपनी कार में ही बैठी थी, जबकि उसके पति मंदिर के अंदर थे। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, पीड़िता की पहचान उषा (59) के तौर पर हुई है। खून से लथपथ हालत में घायल महिला को तुरंत पास के पटपड़गंज के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।पुलिस घटनास्थल के आसपास के इलाके के C.C.T.V फुटेज खंगाल रही है। यह घटना जिस स्थान पर घटी वहां से पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त का कार्यालय करीब दो किलोमीटर की दूरी पर ही स्थित है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
