March 24, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटे के खिलाफ रेप पीड़िता की बेटी ने अपहरण की F.I.R दर्ज कराई है

1 min read

पीड़िता के समझौते से नाखुश युवती ने ही गायत्री के खिलाफ आवाज उठाई और जमानत निरस्त कराई थी। हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने बेटी की सुरक्षा की जिम्मेदारी D.I.G बांदा को सौंपी है। आरोप है कि रास्ते में उसे अगवा करने का प्रयास किया गया। उसने बिंदकी थाने में गायत्री के बेटे के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई। चित्रकूट निवासी महिला के साथ कथित रेप के आरोपित गायत्री प्रजापति का प्रकरण फिर गरम हो गया है। बताया जा रहा है कि पीड़िता ने गायत्री से समझौता किया लेकिन उसकी शादीशुदा बेटी रजामंद नहीं थी। बिंदकी से चार किलोमीटर आगे किसी काम के लिए उसने कार रुकवाई, उसी दौरान सफेद रंग की गाड़ी आकर रुकी। बेटी के अनुसार गाड़ी से गायत्री प्रजापति का बेटा अनिल, उसका साथी अशोक उतरे और उसे गाड़ी में घसीट लिया। उसे उठाकर ले जा रहे थे तभी वहां से गुजर रहे बाइक सवार शक होने पर रुक गए। इससे घबराकर दोनों ने उसे छोड़ दिया और गाड़ी से भाग निकले। तीन दिन बाद बुधवार को मामले की सुनवाई को सुरक्षा के लिए पीड़िता की बेटी रविवार को D.I.G बांदा से मिलने जा रही थी। युवती के मुताबिक वह कार से D.I.G के पास जा रही थी।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.