April 20, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

मलाइका अरोड़ा की खूबसूरती का जाने राज एक्ट्रेस ने बताए ब्यूटी टिप्स

1 min read

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने ब्यूटी टिप्स साझा किया, जिसे कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है.उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कौन कहता है कॉफी सेहत के लिए हानिकारक होती है, यहां इस टिप के जरिए अपने विलेन को हीरो में बदलें.

मलाइका ने इसके उपयोग के बारे में बताते हुए लिखा बॉडी स्क्रब: बचे हुए कॉफी ग्राउंड को कुछ ब्राउन शुगर और नारियल तेल के साथ मिलाएं.

इसको धीरे धीरे लगाएं, यह तुरंत और सुगंधित घरेलू स्क्रब के रूप में काम करता है. कॉफी में मौजूद कैफीन में शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो त्वचा को सूरज की क्षति से बचाने में मदद करते हैं. इससे त्वचा भी स्वस्थ रहती है.

https://www.instagram.com/tv/CD8DOq3BEhg/

हाल ही में मलाइका ने एलोवेरा के सही उपयोग के बारे में बताया था, उनका कहना है कि वह खुद एलोवेरा इस्तेमाल करती हैं.

हाल ही में डांस डीवा मलाइका अरोड़ा भी अब शूटिंग शुरू कर चुकी हैं और उन्होंने इस दौरान की एक खास वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में मलाइका दिखा रही हैं कि शूटिंग के दौरान किस तरह की एहतियात बरततीं हैं.

https://www.instagram.com/tv/CDYBGHEBsbs/

उन्होंने चार महीने के लॉकडाउन के बाद फिर से काम शुरू करने का अनुभव भी सोशल मीडिया पर साझा किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा लगभग चार महीनों के बाद काम फिर से शुरू करने के लिए घर से बाहर जाना ..

https://www.instagram.com/tv/CDIZZ0ZBzAQ/

बहुत सारी मिक्स फीलिंग्स थीं .. उत्साह, घबराहट, खुशी, डर. निश्चित रूप से चीजें पहले जैसी नहीं हैं, लेकिन शो चलते रहना चाहिए. ऐसा महसूस हुआ जैसे एक लंबी छुट्टी के बाद स्कूल में मेरा पहला दिन है और मैं अपने सभी दोस्तों से मिलने के लिए बहुत उत्साहित थी.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.