रणवीर के साथ स्वर्ण मंदिर पहुंचीं दीपिका, सिर पर पल्लू डाले आईं नजर
1 min read
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की आज शादी की पहली एनिवर्सरी है । दीपिका-रणवीर ने 14-15 नवंबर को इटली में कोंकणी और सिंधी रीति रिवाजों से शादी की थी । अपनी पहली एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करने के लिए दीपिका-रणवीर पहले तिरुपति के वेंकटेश्वर मंदिर गए । अब शुक्रवार सुबह ये कपल अपने परिवार के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचा।

दीपिका और रणवीर की सुबह-सुबह की तस्वीरें सामने आई हैं । इस दौरान दीपिका मरून कलर के चूड़ीदार कुर्ते में नजर आईं । उन्होंने मांग में सिंदूर लगा रखा था और सिर पर दुपट्टा ओढ़ा था । वहीं रणवीर सिंह कुर्ते-पायजामे में नजर आए । दोनों ने यहां मत्था टेका ।
तस्वीरों में दीपिका और रणवीर का परिवार भी हाथ जोड़े नजर आया । बता दें कि वेंकटेश्वर मंदि में दर्शन करने के दौरान दीपिका ने रेड साड़ी और हैवी ज्वैलरी पहनी थी । ये कपल किसी नए-नवेले जोड़े की तरह दिख रहा था । लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली थी ।
इटली में शादी करने के बाद दोनों ने भारत आकर अलग-अलग जगहों पर रिसेप्शन दिया था। गौरतलब है कि रणवीर और दीपिका बॉलीवुड के चार्मिंग कपल्स में से एक गिने जाते हैं। दोनों अक्सर एक दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर प्यार जाहिर करते रहते हैं। वहीं कई बार एक दूसरे की टांग खिचाईं करते भी दोनों नजर आते हैं।
साल 2013 में भंसाली ने ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ फिल्म में दोनों को बतौर लीड एक्टर लिया था। यही वह फिल्म थी जहां से दोनों की मोहब्बत की शुरुआत हुई थी । इस फिल्म के क्रू मेंबर ने बताया था- ‘हमें ऐसा लगता था कि दोनों के बीच कुछ तो है। यह बात फिल्म के गाने अंग लगा ले रे’ गाने की शूटिंग के दौरान कंफर्म हुई।’
loading...