इस वक्त की सबसे बड़ी खबर छत्तीसगढ़ के दुर्ग से आ रही है. कोरोना वायरस से फैल रहे संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए दुर्ग में संपूर्ण लॉकडाउन करने का ऐलान किया गया है. कलेक्टर ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं.
वहीं, जगदलपुर से खबर है कि यहां के रमैया वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. मेडिकल सेवा को छोड़कर सभी प्रतिष्ठानों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.
वार्ड में अब तक 72 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. कोरोना पॉजिटिव की बढ़ती संख्या को देखते हुए कलेक्टर रजत बंसल ने वार्ड को कंटेमेंट जोन बनाने का निर्देश दिया है.
