April 9, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

उत्तर प्रदेश : बागपत में हुआ बड़ा सड़क हादसा कई लोग हुए घायल

1 min read

बागपत में दोघट थाना क्षेत्र में आज तड़के बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर गड्ढों और जलभराव के कारण एक बार फिर सड़क हादसे में दो भाइयों की जान चली गई. हादसे में तीसरा भाई घायल हो गया.

गड्ढों में कैंटर ने अनियंत्रित होकर घोड़ा बुग्गी में टक्कर मार दी, जिसमे तीन भाई घायल हो गए और दो की मौत हो गई. घटना के बाद लोगों ने सड़क पर शवों को रखकर जाम लगा दिया.

अधिकारियों ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम को भिजवा दिया. जाम खुलने के बाद यातायात का संचालन शुरू हो गया है.

दाहा गांव के रहने वाले आशु, अरमान और आसिफ पुत्र रोजूद्दीन आज तड़के चार बजे घोड़ा बुग्गी में बैठकर भड़ल गांव के पास ईंट भट्ठे पर जा रहे थे. तीनों भाइयों को भट्ठे पर ईंटों की भराई करनी थी, लेकिन जैसे ही घोड़ा बुग्गी गैडबरा बस स्टैंड के पास पहुंची.

गड्ढों और जलभराव के कारण कैंटर अनियंत्रित होकर घोड़ा बुग्गी से टकरा गया. हादसे में 30 साल के आशु और 16 साल का उसका छोटा भाई अरमान गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि वह भी घायल हो गया. व मंझला भाई आसिफ भी घायल हो गया. उधर हादसे के बाद चालक केंटर लेकर फरार हो गया.

आसिफ दोनों भाइयों को बुग्गी में डालकर दाहा गांव में लाया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. हादसे की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर दोनों के शवों को दाहा बस स्टैंड पर रख दिया और बडौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर जाम लगा दिया.

परिजन और लोगों में कार्रवाई और मुआवजा देने की मांग की. एसडीएम रामनयन, सीओ आलोक सिंह पुलिस और नायब तहसीलदार धर्मेंद्र को लेकर मौके पर पहुंचे

और लोगों को समझकर जाम खुलवा दिया. कार्रवाई और आर्थिक मदद का भरोसा भी दिया. पुलिस ने दोनों भाइयों के शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया. मार्ग पर वाहनों का संचालन शुरू हो गया

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.