April 7, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान आंदोलन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना

1 min read

गांधी जयंती के मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान आंदोलन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा है. राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा है कि विजय के लिए केवल एक सत्याग्रही ही काफ़ी है. राहुल ने बापू के सत्याग्रह की तुलना किसान आंदोलन से की है.

राहुल गांधी ने महात्मा गांधी के सत्याग्रह और किसान आंदोलन की एक वीडियो का कोलाज बनाकर पोस्ट किया है और लिखा है, “विजय के लिए केवल एक सत्याग्रही ही काफ़ी है.” महात्मा गांधी को विनम्र श्रद्धांजलि. #FarmersProtest.”

राहुल गांधी पिछले एक साल से किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हैं. इससे पहले राहुल गांधी ने किसानों के भारत बंद का समर्थन करते हुए कहा था कि किसानों का अहिंसक सत्याग्रह आज भी अखंड है,

लेकिन शोषण-कार सरकार को ये नहीं पसंद है.’’ एक तरफ किसान नेता कह रहे हैं कि सरकार तीनों कृषि बयान वापस ले तो दूसरी तरफ सरकार की तरफ से एक बार फिर बातचीत के दरवाजे खुले होने की बात कही गई है.

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1444141998450032646?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1444141998450032646%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Findia%2Fgandhi-jayanti-rahul-gandhi-has-attacked-the-modi-government-over-the-farmers-protest-1976579

बता दें कि केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले एक साल से आंदोलन कर रहे हैं. किसान राजधानी दिल्ली, हरियाणा और पंजाब की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं. एक साल के भीतर किसान संगठनों और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत हुई,

लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. किसान कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं. इस हफ्ते किसानों ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए भारत बंद भी बुलाया था

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.