अनचाहे बालों को हटाने में टूथपेस्ट करेगा मदद, जानें
1 min read
अनचाहे बालों को हटवाने के लिए लड़कियां ब्यूटी पार्लर जाने से लेकर महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। अगर हम कहें कि आप घर पर ही कुछ चीजों की मदद से अपने शरीर से किसी भी जगह के बाल आसानी से हटा सकते हैं तो आपको कैसा लगेगा। इतना ही नहीं इसमें आपका कोई खास खर्चा भी नहीं होगा। बालों से छुटका पाने के लिए आपको जिन चीजों की जरूरत होगी वो आपके घर में ही पहले से मौजूद हैं। आइए जानते है कैसे आप घर बैठे अनचाहे बाल से छुटकारा पा सकते हैं…

घर में मौजूद एक आसान उपाय से आप आसानी से बॉडी के सारे अनचाहे बाल हटा सकते हैं। इस खास चीज का नाम है बिना जेल वाला प्लेन टूथपेस्ट, जी हां आप सही समझ रहे हैं। वही पेस्ट जिससे हम दांत साफ करते हैं। इसका इस्तेमाल बालों को हटाने के लिए भी किया जाता है। आइए जानते हैं कैसे।
सबसे पहले टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा को एक साथ एक बाउल में अच्छे से मिला लें। ऐसा करते समय इस पेस्ट में थोड़ा सा गुनगुना पानी भी डाल दें। इस मिश्रण को तब तक अच्छे से मिलाएं जब तक यह ढंग से मिक्स न हो जाए। अब इस पेस्ट को अपने उस जगह लगाएं जहां से आप अनचाहे बाल हटाना चाहते हैं।
करीब 15 मिनट बाद इस पेस्ट के सूखने पर अपने हाथ-पैरों को धो लें। ऐसा करने से आपके उस हिस्से पर बाल आना बंद हो जाएंगे। इतना ही नहीं वहां कि त्वचा कोमल और खूबसूरत भी दिखने लगेगी।
2 टेबलस्पून चीनी और नींबू के रस को 8 से 9 टेबलस्पून पानी के साथ मिलाएं। चीनी एक नैचरल एक्सफोलिएट एजेंट है, जो सिर्फ बालों को गर्म करती है स्किन को नहीं। लेमन जूस स्किन के बालों के लिए एक नैचरल और सस्ता ब्लीच का काम करता है। तैयार हुए मिश्रण को तब तक गर्म करें जब तक कि इसमें से बुलबुले न निकलने लगें। अब इसे ठंडा होने के लिए एक साइड रख दें। इस मिश्रण को अनचाहे बालों पर लगाएं और 20-25 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद ठंडे पानी से धोएं और सर्कुलर मोशन में रगड़ें और अनचाहे बालों को बाय बाय कह दें।
loading...