April 17, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह मा0 मुख्यमंत्री जी के साथ दो दिवसीय भ्रमण पर

1 min read

उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह आज अपराह्न से मा0 मुख्यमंत्री जी के साथ दो दिवसीय भ्रमण पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन मंत्री आज अपराह्न 04 बजे से प्रस्थान कर शाम को रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम वृंदावन मथुरा पहुंचेगे और शाम 08 बजे मा0 मुख्यमंत्री जी के साथ कैथलैब के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात बाके बिहारी मंदिर वृन्दावन में दर्शन पूजन करेंगे। इसके उपरान्त मा0 मुख्यमंत्री जी के साथ प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के सुपुत्र के विवाह कार्यक्रम में भाग लेंगे और वेटनरी विश्वविद्यालय वीआईपी गेस्ट हाउस मथुरा में रात्रि विश्राम करेंगे।
अगले दिन मंगलवार 07 जून को प्रातः मा0 मुख्यमंत्री जी के साथ श्री कृष्ण जन्मस्थली मथुरा में दर्शन पूजन के उपरान्त रसखान समाधि स्थल का भ्रमण करेंगे। इसके पश्चात उ0प्र0 ब्रज विकास परिषद की 5वीं बोर्ड की बैठक में मा0 मुख्यमंत्री जी के साथ शामिल होंगे। पूर्वाह्न 11ः25 बजे मा0 मुख्यमंत्री जी के साथ राधारानी मंदिर बरसाना में दर्शन पूजन करेंगे और अपरान्ह तक लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.