बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमला किया
1 min read
बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) की मजीद ब्रिगेड ने बलूचिस्तान के नोशकी जिले में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला किया है। BLA का दावा है कि इस हमले में 90 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। यह हमला रविवार को क्वेटा से ताफ्तान जा रहे आठ बसों और दो वाहनों के सैन्य काफिले पर किया गया। BLA ने इस हमले का वीडियो भी जारी किया है, जिसमें पाकिस्तानी सेना की बसों को विस्फोट में नष्ट होते हुए देखा जा सकता है।
BLA के अनुसार, मजीद ब्रिगेड और फतेह स्क्वाड ने मिलकर इस हमले को अंजाम दिया। हमले में एक बस को विस्फोटकों से भरे वाहन से उड़ा दिया गया, जबकि दूसरे वाहन पर रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) से हमला किया गया। इसके बाद फतेह स्क्वाड ने काफिले को घेरकर सैनिकों पर फायरिंग की। BLA ने दावा किया है कि इस संयुक्त कार्रवाई में 90 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं।
दूसरी ओर, पाकिस्तानी सेना ने इस हमले की पुष्टि की है, लेकिन BLA के दावों को खारिज करते हुए कहा है कि हमले में 7 सैनिक मारे गए हैं और 21 घायल हुए हैं। सेना के अनुसार, क्वेटा से ताफ्तान जा रहे सुरक्षा बलों के काफिले पर नोशकी के पास हमला हुआ, जिसमें एक बस को आत्मघाती हमलावर द्वारा विस्फोटकों से भरे वाहन से टक्कर मारकर उड़ा दिया गया, जबकि दूसरी बस पर RPG से हमला किया गया।
हमले के बाद नोशकी के अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है, और इलाके में हेलीकॉप्टरों की आवाजाही बढ़ गई है। सुरक्षा बलों की तैनाती भी बढ़ा दी गई है।
यह हमला बलूचिस्तान में हालिया हिंसक घटनाओं की कड़ी में एक और घटना है, जहां BLA और अन्य विद्रोही समूह पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर लगातार हमले कर रहे हैं। BLA की मजीद ब्रिगेड एक आत्मघाती दस्ता है, जिसने पहले भी कई बड़े हमलों को अंजाम दिया है।
पाकिस्तानी सेना और BLA के दावों में अंतर के बीच, इस हमले ने बलूचिस्तान में सुरक्षा स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।