गोण्डा। थाना कौड़िया क्षेत्र के ग्राम।तेलियाकोट आमाडीह कुट्टी निवासी 15 वर्षीय छात्र मोहम्मद असलम के लापता होने से हड़कंप मच गया है। मोहम्मद असलम, जो कोचवा के एक निजी विद्यालय में कक्षा आठ का छात्र है, सोमवार सुबह विद्यालय जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह न तो विद्यालय पहुंचा और न ही घर लौटा। परिजनों ने दो दिन तक उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने कौड़िया थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। छात्र के पिता मंजूर अली ने बताया कि स्कूल के प्रधानाध्यापक उपेंद्र मिश्र ने पुष्टि की कि असलम उस दिन स्कूल नहीं आया। मां आसिया बानो के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में असलम आर्यनगर के पास इंडियन बैंक के निकट साइकिल से गोण्डा मुख्यालय की ओर जाता दिखा। परिजनों ने तहरीर देकर पुलिस से तलाश की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और पुलिस छात्र की तलाश में जुटी है। मामले की जांच जारी है, और पुलिस विभिन्न संभावित स्थानों पर छानबीन कर रही है।
