लखनऊ, 19 अगस्त। उत्तर प्रदेश टी20 लीग 2025 का चौथा मुकाबला इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेला गया, जिसमें काशी रुद्रास ने कानपुर सुपरस्टार्स को 24 रन से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। यह मैच एक तरफ़ा न होकर रोमांचक रहा, लेकिन टीम प्रयास के आगे व्यक्तिगत शतक भारी नहीं पड़ा।
रुद्रास की विस्फोटक बल्लेबाज़ी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए काशी रुद्रास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 201 रन तीन विकेट पर बनाए।
- ओपनर अभिषेक गोस्वामी ने बेहतरीन लय में खेलते हुए मात्र 52 गेंदों पर 84 रन ठोके। उनकी पारी में 10 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे।
- उनके साथ उवैश अहमद ने 29 गेंदों पर तेज़तर्रार 48 रन बनाए।
- अंतिम ओवरों में विकेटकीपर बल्लेबाज़ उपेंद्र यादव ने 19 गेंदों पर नाबाद 45 रन की धुआंधार पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 200 के पार पहुँचा दिया।
कानपुर की तरफ़ से अकेले लड़े आदर्श सिंह
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर सुपरस्टार्स की शुरुआत ठीक रही लेकिन बीच के ओवरों में लगातार विकेट गिरते रहे। एक ओर से आदर्श सिंह डटे रहे और उन्होंने नाबाद 100 रन (59 गेंद, 9 चौके, 5 छक्के) की पारी खेलकर सनसनी मचा दी।
हालाँकि दूसरे छोर से उन्हें कोई बड़ा सहयोग नहीं मिला। कप्तान और अन्य बल्लेबाज़ तेज़ी से आउट होते रहे और पूरी टीम 20 ओवर में 177/8 तक ही पहुँच पाई।
रुद्रास के गेंदबाज़ चमके
कानपुर के बल्लेबाज़ों पर लगाम कसने में काशी रुद्रास के गेंदबाज़ों की भूमिका अहम रही।
- सुनील कुमार ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए मात्र 25 रन देकर 3 विकेट झटके।
- अटल बिहारी राय ने 2/33 के आंकड़े के साथ महत्वपूर्ण सफलता दिलाई।
बाकी गेंदबाज़ों ने भी सधी हुई लाइन-लेंथ पर गेंदबाज़ी की और रनगति पर नियंत्रण बनाए रखा।
मैन ऑफ द मैच
भले ही कानपुर की ओर से आदर्श सिंह का शतक सबसे यादगार रहा, लेकिन मैच का असली हीरो बने काशी रुद्रास के ओपनर अभिषेक गोस्वामी, जिन्हें उनकी शानदार 84 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
अंकतालिका में स्थिति
इस जीत के साथ काशी रुद्रास ने लगातार दूसरा मैच जीतकर अंकतालिका में अपनी स्थिति मज़बूत कर ली है। दूसरी ओर कानपुर सुपरस्टार्स को पहली हार झेलनी पड़ी और अब अगले मैचों में वापसी की चुनौती होगी।















