लखनऊ, 18 अगस्त। उत्तर प्रदेश टी20 लीग 2025 का तीसरा मुकाबला भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें नोएडा किंग्स ने लखनऊ फाल्कन्स को एक रोमांचक जंग में दो विकेट से मात दी। यह मैच अंतिम गेंद तक दर्शकों को रोमांचित करता रहा और दोनों टीमों के बीच शानदार टक्कर देखने को मिली।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ फाल्कन्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 165/8 रन बनाए। टीम के युवा बल्लेबाज़ प्रियम गर्ग ने कप्तानी पारी खेलते हुए मात्र 42 गेंदों पर 73 रन ठोके। उनकी पारी में बेहतरीन चौके-छक्के शामिल रहे और स्टेडियम में मौजूद दर्शक लगातार तालियां बजाते नज़र आए। वहीं, समीर चौधरी ने भी तेज़तर्रार अंदाज़ में सिर्फ 11 गेंदों पर 24 रन जोड़कर टीम के स्कोर को मज़बूती दी।
लखनऊ की बल्लेबाज़ी को रोकने में नमन तिवारी का योगदान अहम रहा। उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाज़ी से 4 विकेट मात्र 28 रन देकर झटके और फाल्कन्स के मध्य क्रम को गहरा आघात पहुँचाया। कर्ण शर्मा ने भी उपयोगी गेंदबाज़ी कर टीम को फायदा पहुँचाया।
166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा किंग्स की शुरुआत अच्छी रही, मगर बीच के ओवरों में टीम लड़खड़ा गई। दबाव की घड़ी में प्रशांत वीर ने संभलकर खेला और 41 गेंदों पर 48 रन की जिम्मेदार पारी खेली। उन्होंने पारी को स्थिर किया और आख़िरी ओवर तक टीम की उम्मीदों को ज़िंदा रखा।
मैच का असली रोमांच अंतिम ओवर में देखने को मिला, जब जीत के लिए कुछ ही रन चाहिए थे और विकेट लगातार गिर रहे थे। इस नाज़ुक मौके पर जस्मेर धनखड़ ने संयम बनाए रखा और आख़िरी गेंद पर चौका जड़कर नोएडा किंग्स को यादगार जीत दिलाई।
इस रोमांचक भिड़ंत में कर्ण शर्मा को उनके सर्वांगीण योगदान के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों विभागों में टीम को मजबूती दी और निर्णायक क्षणों में दबाव को झेलते हुए अहम भूमिका निभाई।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच ने दर्शकों को आखिरी गेंद तक सीट से चिपकाए रखा। एक ओर प्रियम गर्ग की शानदार बल्लेबाज़ी ने तालियां बटोरीं, तो दूसरी ओर नोएडा के खिलाड़ियों की संयमित और साहसी बल्लेबाज़ी ने मैच को रोमांचक मोड़ दिया। इस जीत से नोएडा किंग्स ने अंक तालिका में मज़बूत शुरुआत कर ली है, जबकि फाल्कन्स को अगले मैचों में वापसी करनी होगी।















