लखनऊ, 22 अगस्त 2025 ANAX UPT20 Powered by Vishwa Samudra के 12वें मुक़ाबले में गुरुवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में नोएडा किंग्स ने कानपुर सुपरस्टार्स को चार विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। यह जीत भले ही कम स्कोर वाले मुकाबले में आई हो, लेकिन इसमें उतार-चढ़ाव और रोमांच की कोई कमी नहीं रही। दूसरी ओर कानपुर को इस सीज़न की लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा और अब भी उन्हें पहली जीत की तलाश है।
कानपुर की बल्लेबाज़ी लड़खड़ाई
टॉस जीतकर नोएडा ने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया और यह रणनीति टीम के पक्ष में भी साबित हुई। पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मदद मौजूद थी और नोएडा के गेंदबाज़ों ने शुरुआत से ही इसका फायदा उठाया।कानपुर की ओर से सलामी बल्लेबाज़ शौर्य सिंह ने चौका और छक्का लगाकर आक्रामक शुरुआत की, लेकिन नमन तिवारी की गेंद पर वह प्वाइंट फील्डर को कैच थमा बैठे। इसके तुरंत बाद आदर्श सिंह भी आउट हो गए। इस झटके से टीम उबर भी नहीं पाई थी कि कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ समीर रिज़वी भी बिना खाता खोले स्लिप में कैच देकर पवेलियन लौट गए।27 रन तक पहुँचते-पहुँचते कानपुर चार विकेट खो चुका था। बीच में फ़ैज़ अहमद (46 रन, 31 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) और बॉबी यादव (29 रन, 19 गेंद, 2 छक्के, 2 चौके) ने साझेदारी कर कुछ उम्मीद जगाई। दोनों ने आक्रामक बल्लेबाज़ी से रनगति बढ़ाई और टीम को 100 के पार पहुँचाया। लेकिन अंतिम ओवरों में एक बार फिर नमन तिवारी (4/22) और कुणाल त्यागी (3/9) ने ताबड़तोड़ विकेट लेकर कानपुर को 110 रन पर समेट दिया।
नोएडा की भी लड़खड़ाती हुई जीत
111 रन का लक्ष्य देखने में आसान लग रहा था, लेकिन पिच की कठिनाई और कानपुर के तेज़ गेंदबाज़ों की अनुशासित गेंदबाज़ी ने नोएडा को भी जूझने पर मजबूर कर दिया।नोएडा ने तेज़ शुरुआत की थी। अनीवेश चौधरी ने चौका और छक्का लगाकर टीम को 22 रन तक पहुँचा दिया, लेकिन जल्द ही उन्हें (17 रन) और दूसरे सलामी बल्लेबाज़ शिवम चौधरी को पवेलियन लौटना पड़ा।इसके बाद राहुल राजपाल (21 रन) और रवि सिंह ने कुछ समय तक पारी को संभाला। राजपाल की पारी धीमी लेकिन उपयोगी रही। पिच पर टिककर रन बनाना बेहद कठिन था।15वें ओवर तक मैच पूरी तरह रोमांचक हो गया था। जब लक्ष्य से मात्र 20 रन दूर नोएडा ने तेज़ी दिखाने की कोशिश की, तभी कानपुर के गेंदबाज़ों ने वापसी की। राहुल शर्मा ने दो विकेट चटकाए और शुभम मिश्रा ने भी अहम सफलता दिलाई।एक समय ऐसा लगा कि नोएडा दबाव में आकर मैच गंवा सकता है, लेकिन अनुभवी कर्ण शर्मा ने 17वें ओवर में छक्का लगाकर स्थिति संभाल ली। अंततः 19वें ओवर की चौथी गेंद पर टीम ने 111 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
मुक़ाबले के नायक
नोएडा के लिए गेंदबाज़ नमन तिवारी सबसे बड़े नायक साबित हुए। उन्होंने अपनी धारदार बाएं हाथ की तेज़ गेंदबाज़ी से कानपुर के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया और 22 रन देकर 4 विकेट झटके। कुणाल त्यागी ने भी 3 विकेट लेकर शानदार सहयोग दिया। बल्लेबाज़ी में भले ही कोई बड़ा स्कोर न रहा हो, लेकिन राहुल राजपाल (21 रन) और कर्ण शर्मा (नाबाद 13 रन) ने निर्णायक योगदान दिया।कानपुर के लिए फ़ैज़ अहमद और बॉबी यादव ने संघर्ष किया, जबकि गेंदबाज़ी में राहुल शर्मा (3/12) और शुभम मिश्रा (2/21) ने टीम को अंत तक लड़ाया, लेकिन जीत दिलाने के लिए रन पर्याप्त नहीं थे।—
संक्षिप्त स्कोरकार्डकानपुर सुपरस्टार्स –
110 ऑल आउट, 19.3 ओवर (फ़ैज़ अहमद 46, बॉबी यादव 29; नमन तिवारी 4/22, कुणाल त्यागी 3/9)नोएडा किंग्स – 111/8, 18.4 ओवर (राहुल राजपाल 21, अनीवेश चौधरी 17; राहुल शर्मा 3/12, शुभम मिश्रा 2/21)
परिणाम: नोएडा किंग्स ने 4 विकेट से जीत दर्ज की।
मैन ऑफ द मैच: नमन तिवारी























