लखनऊ, 25 अगस्त 2025:
आख़िरकार कानपुर सुपरस्टार्स ने इस सीज़न की अपनी पहली जीत दर्ज कर ली। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेले गए एएनएएक्स यूपीटी20 के 16वें मुकाबले में सुपरस्टार्स ने मेरठ मैवरिक्स को वर्षा बाधित मैच में डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (डीएलएस) पद्धति के ज़रिए 14 रन से मात दी।
बारिश ने जहां कानपुर के लिए थोड़ी किस्मत का काम किया, वहीं कप्तान समीर रिज़वी की शानदार बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ों का कसा हुआ प्रदर्शन उनकी जीत की असली वजह साबित हुआ।
रिज़वी की तूफ़ानी पारी
कानपुर की पारी की शुरुआत धीमी रही। शुरुआती जोड़ी फ़ैज़ अहमद और शौर्य सिंह ने संभलकर 45 रन जोड़े। लेकिन पावरप्ले के बाद टीम लगातार विकेट गंवाती रही। एक समय पर रन रेट 6 से भी नीचे चला गया और लग रहा था कि टीम 130 तक भी नहीं पहुंच पाएगी।
इसी बीच कप्तान समीर रिज़वी ने मोर्चा संभाला। वह 19 गेंदों पर 20 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने पूरी तरह गियर बदला। उन्होंने यश गर्ग पर लगातार दो छक्के जड़े, विजय कुमार को आते ही छक्का लगाया और अंतिम ओवर में दो छक्के व एक चौका लगाकर टीम का स्कोर 149 तक पहुंचाया।
रिज़वी अंत तक नाबाद रहे और केवल 48 गेंदों पर 78 रन बनाए। उनकी इस पारी में आख़िरी 58 रन सिर्फ़ 29 गेंदों पर आए। यह भी ख़ास रहा कि टीम के अंतिम 75 में से 64 रन रिज़वी के बल्ले से आए।
गेंदबाज़ों का जलवा और बारिश की एंट्री
लक्ष्य था 150 रन का, जिसे मेरठ की टीम आसानी से हासिल कर सकती थी। लेकिन कानपुर के गेंदबाज़ों ने शुरुआत से ही दबाव बना दिया।
आक़िब ख़ान ने पावरप्ले में तीन ओवर डाले और सिर्फ़ 5 रन दिए। उन्होंने एक मेडन भी डाला और रितुराज शर्मा को स्लिप में कैच करवाया। वहीं विनीत पंवार ने अक्षय दुबे को शून्य पर चलता किया।
मेरठ के आक्रामक बल्लेबाज़ स्वस्तिक चिकारा (नाबाद 29) और माधव कौशिक ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन रन गति पर काबू नहीं पाया जा सका। आठवें ओवर में ही तेज़ बारिश शुरू हो गई और मैच आगे नहीं खेला जा सका। उस समय मेरठ का स्कोर 41/2 था और डीएलएस के अनुसार वे लक्ष्य से 14 रन पीछे थे।
पहली जीत का जश्न
लगातार हार से जूझ रही कानपुर टीम के लिए यह जीत बड़ी राहत लेकर आई। कप्तान समीर रिज़वी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
कानपुर सुपरस्टार्स – 149/6, 20 ओवर (समीर रिज़वी 78*, फ़ैज़ अहमद 23; कार्तिक त्यागी 1/27, ज़ीशान अंसारी 1/28)
मेरठ मैवरिक्स – 41/2, 8 ओवर (स्वस्तिक चिकारा 29*; आक़िब ख़ान 1/5, विनीत पंवार 1/11)
परिणाम: कानपुर सुपरस्टार्स 14 रन से विजयी (डीएलएस पद्धति)।






















