November 7, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

फर्जी दस्तावेज देकर पासपोर्ट मांगने वालों को थमाए नोटिस, सख्ती से किया परहेज

1 min read

दस्तावेजों की मांग की गई है, यदि ये लोग जरूरी दस्तावेज उपलब्ध करा देंगे तो पासपोर्ट जारी कर दिए जाएंगे। अभी जिन आवेदकों से पूछताछ की गई है, उनसे सही दस्तावेज लेने के बाद पेनल्टी भी लगाई गई है। दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने वालों की फाइल हमेशा के लिए बंद कर दी जाएगी।

 करीब सवा लाख पासपोर्ट के आवेदनों की छानबीन में डेढ़ हजार से अधिक मामले गलत दस्तावेजों व अन्य कमियों के सामने आए। इनमें आयु के संदर्भ में फर्जी प्रमाण पत्र और निगेटिव पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट के प्रकरण ज्यादा हैं, ज्यादा संख्या कॉलेज के छात्रों की है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में माफिया डॉन अबू सलेम और उसकी प्रेमिका मोनिका के फर्जी पासपोर्ट के मामले में भोपाल देशभर में सुर्खियां बटोर चुका है। इसलिए मंत्रालय ने दस्तावेजों की छानबीन और मॉनीटरिंग प्रक्रिया ज्यादा सख्त कर दी है। यही कारण है कि स्क्रूटनी के दौरान इतनी बड़ी संख्या में पासपोर्ट होल्ड किए गए।

 मंत्रालय ने फिलहाल अभियोजन की कार्रवाई किसी पर नहीं की है। पासपोर्ट कार्यालय द्वारा फर्जी दस्तावेजों के मामले में जब पूछताछ की गई तो ज्यादातर मामले कॉलेज के युवाओं और दूसरे देशों में नौकरी के लिए जाने वाले आवेदकों के सामने आए। 

loading...

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.