26 जनवरी से पहले ही इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर देखने मिला एटीसी टॉवर पर तिरंगा
1 min read
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कण्ट्रोल टावर को71वे गणतंत्र दिवस से पहले ही तिरंगे में रंगा नज़र आया एटीसीतिरंगे ध्वज जैसी लाइट्स से जगमगा रही भारत के सबसे ऊंचे एटीसी टॉवर बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़ा यह एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर 102 मीटर लंबा ये टॉवर आधुनिक तकनीक से लैस है। पुराने एटीसी टॉवर की ऊंचाई 60 मीटर थी। इसमें 26वें और 12वें लेवल पर 21 अतिरिक्त कंट्रोलर पोजीशन हैं, साथ ही 25वें लेवल पर ग्राउंड कंट्रोलर भी हैं।
loading...