दोनों बच्चों संग अर्पिता की फोटो वायरल, फैंस ने आयत को बताया परी
1 min read
सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा कुछ समय पहले दूसरी बार मां बनी हैं. उन्होंने भाई सलमान के बर्थडे के दिन यानी 27 दिसंबर को बेटी आयत को जन्म दिया था. जन्म के बाद से ही अर्पिता और सलमान संग आयत की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई रहती हैं. अब अपने दोनों बच्चों संग अर्पिता की एक और तस्वीर लोगों का दिल जीत रही है.
बता दें अर्पिता और आयुष शर्मा ने पिछले साल 27 दिसंबर को अपने घर बेटी आयत का स्वागत किया था. दरअसल, आयुष और अर्पिता ने सलमान के बर्थडे के लिए यह खास प्लानिंग की थी.
अर्पिता खान शर्मा इस तस्वीर में अपने बेटे आहिल और बेटी आयत संग क्यूट पोज देती नजर आ रही हैं. दोनों बच्चों को गोद में लिए उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा काफी पसंद की जा रही है. इसमें एक तरफ आहिल अर्पिता को गाल पर किस करते हुए देखे जा सकते हैं, वहीं आयत भी कुछ ऐसे ही पोज दे रही हैं. दोनों बच्चों के सेम पोज के साथ अर्पिता का हंसता हुआ चेहरा फोटो में चार चांद लगा रहा है.